वहीं ग्राम स्तर पर सभा का आयोजन कर कर्मकारों का निबंधन करने के कहा गया. इसके बाद डीसी मनोज कुमार ने श्रमाधीक्षक को 30 अप्रैल को इस पर कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी अरविंद कुमार,श्रमाधीक्षक एससी मिश्र व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
Advertisement
स्वनियोजित कर्मकारों का होगा निबंधन
बोकारो: श्रम विभाग अब जिला के असंगठित मजदूरों का निबंधन करेगा. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कार्य योजना तैयार कर ली गयी है. निबंधित कर्मकारों को बीमा व अन्य सरकारी लाभ मिलेंगे. इस संबंध ने सरकार की ओर से सभी जिलों के डीसी को निर्देश दिया गया है. मंगलवार को श्रम विभाग के […]
बोकारो: श्रम विभाग अब जिला के असंगठित मजदूरों का निबंधन करेगा. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कार्य योजना तैयार कर ली गयी है. निबंधित कर्मकारों को बीमा व अन्य सरकारी लाभ मिलेंगे. इस संबंध ने सरकार की ओर से सभी जिलों के डीसी को निर्देश दिया गया है. मंगलवार को श्रम विभाग के वरीय अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिला के सभी असंगठित मजदूरों कर्मकारों की पहचान कर उनकी गणना करने का निर्देश दिया.
दिया जायेगा प्रशिक्षण
निबंधित मजदूरों को जरूरत के अनुसार अलग-अलग काम का प्रशिक्षण भी देने की भी योजना है. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें मजदूरी व भोजन आदि दिया जायेगा. इसके तहत उन्हें और राशि भी दी जायेगी.
निबंधन से क्या होगा लाभ
मजदूरों को निबंधन कराने के बाद उनका बीमा किया जायेगा. दुर्घटना में मारे जाने पर परिजनों को एक लाख रुपये मिलेंगे. वहीं दो अंगों की क्षति पर 75 हजार, एक अंग की क्षति पर 37 हजार रुपये मुआवजा मिलेगा. वहीं सामान्य रूप से मौत होने पर परिजनों को 30 हजार रुपये मिलेंगे. कार्य के दौरान घायल होने और पांच दिनों तक इलाज के लिए भरती रहने पर पांच हजार रुपये सरकार की ओर से अनुदान के रूप में मिलेगा. सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी मिलेगा.
इन मजदूरों का होगा निबंधन
श्रम विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में स्वनियोजित कर्मकार जो 1200 रुपये मासिक, देहात क्षेत्र के 1000 रुपये मासिक कमाने वाले मजदूर का निबंधन कराया जायेगा. वैसे ग्रामीण जिनकी भूमि 2.5 एकड़ से कम हो. उनका निबंधन किया जायेगा.
जल्द शुरू होगी कार्रवाई
स्वनियोजित असंगठित मजदूरों के निबंधन की कार्रवाई शुरू हो रही है. इसके लिए संबंधित प्रखंड के सीओ, बीडीओ सक्षम पदाधिकारी होंगे.
एससी मिश्र, श्रमाधीक्षक, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement