बोकारो: बोकारो जिला का विकास आज कल प्रभार और अतिरिक्त प्रभार के भरोसे चल रहा है. अधिकारियों की कमी है. जिला उपायुक्त का पद भी प्रभार पर चल रहा है. अरवा राजकमल की लंबी छुट्टी के कारण धनबाद डीसी प्रशांत कुमार फिलहाल बोकारो डीसी का काम देख रहे हैं.
अधिकारियों की कमी के कारण काम के बोझ के तले पूरा समाहरणालय दबा हुआ है.
एक-एक अधिकारी पर कई विभागों का जिम्मा है. इससे काम का बोझ बढ़ा है. ऐसी स्थिति में विकास की रफ्तार काफी धीमी हो चुकी है. वहीं, बोकारो जिले से दो मंत्री राजेंद्र सिंह, ददई दुबे हैं. खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाता बोकारो से है. इसके कारण जनता की अपेक्षाएं काफी ज्यादा बढ़ गयी है.