बोकारो: मंगलवार को डीजीएम आलोक कुमार मुखर्जी की अध्यक्षता में बीएसएल के मानकीकरण एवं कंप्यूटर विभाग में एक हिंदी कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में विभागीय अधिकारी व कर्मी तथा राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित थ़े कार्यशाला के आरंभ में कनीय प्रबंधक (मानकीकरण एवं कंप्यूटरीकरण) सह विभागीय हिंदी अधिकारी पीके पांडेय ने विभाग में हिंदी प्रयोग की स्थिति पर एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
मुख्य अतिथि श्री मुखर्जी ने कर्मियों को कार्यालयी कार्यो में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करते हुए लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करने का आहवान् किया. इस अवसर पर एक हिंदी टिप्पण-आलेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी.
प्रतियोगिता में विक्रांत कुमार को प्रथम, चंद्रशेखर सिंह को द्वितीय, सी झा को तृतीय तथा सदाअली एवं अरुण कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त मिला. अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला संपन्न हुई़ मौके पर कनीय प्रबंधक (राजभाषा)शंभु शरण सिंह भी उपस्थित थे.