28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन से नहीं मिला सहयोग

बोकारो: बैंक ऑफ इंडिया बोकारो का पूरा कुनबा आने वाले सात सितंबर को बैंक के 108 वां स्थापना दिवस मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है. इस बाबत एक प्रेस वार्ता में बैंक के आंचलिक प्रबंधक एससी मिश्र, उप आंचलिक प्रबंधक एलजेकेएन शाहदेव और विपणन प्रबंधक ने अपने कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया. वार्ता के दौरान […]

बोकारो: बैंक ऑफ इंडिया बोकारो का पूरा कुनबा आने वाले सात सितंबर को बैंक के 108 वां स्थापना दिवस मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है. इस बाबत एक प्रेस वार्ता में बैंक के आंचलिक प्रबंधक एससी मिश्र, उप आंचलिक प्रबंधक एलजेकेएन शाहदेव और विपणन प्रबंधक ने अपने कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया. वार्ता के दौरान श्री मिश्र ने बैंक के दूसरी योजनाओं और पॉलिसी पर भी चर्चा की.

आंचलिक प्रबंधक श्री मिश्र ने कहा कि जिला के अग्रणी बैंक होने के नाते बैंक की जिम्मवारियां हैं. डीबीटी का 90 फीसदी जिम्मा बैंक ऑफ इंडिया के ऊपर ही है, पर इस काम में लाभुकों की सूची और आधार नंबर मिलने में हो रही देरी के कारण हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने अभी तक 1900 लाभुकों की सूची हमें सौंपी है. इसकी जांच के बाद उसमें से 1600 गलत अकाउंट निकले.

इसी वजह से डीबीटी की शुरुआत करने में बैंकों को देर हो रही है. बताया कि बीओआइ डीबीटी के लिए जिला में 58 अल्ट्रा स्मॉल ब्रांच खोलने जा रहा है. श्री मिश्र ने कहा कि दूसरे बैंकों की तरह हम किसी तरह के लोन में कोई नयी शर्त नहीं ला रहे हैं. हमारे कार लोन में भी कुछ परिवर्तन नहीं किया गया है. बैंक ने पर्सनल लोन की सीमा बढ़ा कर दस लाख कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें