Advertisement
गांवों के लाल ने किया जिले में कमाल
फुसरो नगर: मैट्रिक परीक्षा में इस बार बोकारो जिले में गांवों के प्रतिभावान बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. पेटरवार प्रखंड के आदर्श हाइस्कूल पिछरी का शुभम कुमार दास जहां 456 अंक लाकर जिला टॉपर बना वहीं चंद्रपुरा के उवि तारानारी के 12 तथा सरस्वती विद्या मंदिर तेलो के आठ परीक्षार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त […]
फुसरो नगर: मैट्रिक परीक्षा में इस बार बोकारो जिले में गांवों के प्रतिभावान बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. पेटरवार प्रखंड के आदर्श हाइस्कूल पिछरी का शुभम कुमार दास जहां 456 अंक लाकर जिला टॉपर बना वहीं चंद्रपुरा के उवि तारानारी के 12 तथा सरस्वती विद्या मंदिर तेलो के आठ परीक्षार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर जिले में अपना स्थान बनाया. जिला टॉप-40 में केवल तारानारी व तेलो के 20 विद्यार्थी शामिल हैं. इन विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन कर गांव का नाम जिले में रोशन किया है.
उवि तारानारी में बेहतर अंक लाने वाले विद्यार्थी : नवील अहमद : 446, बसंती कुमारी : 446 , नवीन कुमार वर्णवाल : 444, पवन कुमार : 440, आकाश कुमार : 437, सदानंद कुमार : 437, शानु कुमारी : 436, खुशबू कुमारी : 434, दीपक कुमार महतो : 434, उर्मिला कुमारी : 437, खुशबू कुमारी : 432, लक्ष्मी कुमारी : 431 शामिल हैं.
सरस्वती विद्या मंदिर तेलो के प्रतिभावान विद्यार्थी : निकिता कुमारी : 440, अनिल दास : 439, कोमल विश्वकर्मा : 438, अंकित कुमार : 435, विजेता कुमारी : 434, मनीषा कुमारी : 433, रगबा यासमीन : 432, अभिजीत भास्कर : 431 शामिल हैं.
कार्मल स्कूल बोकारो थर्मल : इधर, कार्मल स्कूल बोकारो थर्मल के प्रदीप कुमार ने 447, रामरतन उवि ढोरी के मानु कुमारी शर्मा ने 438, उवि घटियारी के प्रीति कुमारी ने 437, मुक्तेश्वर तिगुनाइत उवि नर्रा के प्रीति कुमारी ने 434 ने भी बेहतर अंक प्राप्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement