भूकंप आने के बाद लोग एक-दूसरे से पूछ कर भूकंप की सत्यता की जांच कर रहे थे. भूकंप के आते ही टेबल पर रखा ग्लास हिलने लगा. अचानक आये भूकंप के झटके ने लोगों को हिला कर रख दिया. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. लोग चौक-चौराहे व कार्यालयों में भूकंप की चर्चा करते रहे. शहर वासी देर रात इसकी चर्चा करते दिखे.
Advertisement
भूकंप: झटके महसूस करते ही सड़कों पर निकले लोग, डीसी ऑफिस की नींव में दरार
बोकारो: शनिवार को सुबह लगभग 11.41 बजे बोकारो में भूकंप का झटका महसूस किया गया. जो जहां था, वहीं अलर्ट हो गया. कुछ लोग घर छोड़ कर सड़क पर निकल गये. भूकंप के झटके लगभग 25 सेकेंड तक महसूस किया गया. हालांकि, इसमें कोई बड़ी क्षति नहीं हुई. लेकिन, नये डीसी ऑफिस की नींव के […]
बोकारो: शनिवार को सुबह लगभग 11.41 बजे बोकारो में भूकंप का झटका महसूस किया गया. जो जहां था, वहीं अलर्ट हो गया. कुछ लोग घर छोड़ कर सड़क पर निकल गये. भूकंप के झटके लगभग 25 सेकेंड तक महसूस किया गया. हालांकि, इसमें कोई बड़ी क्षति नहीं हुई. लेकिन, नये डीसी ऑफिस की नींव के ऊपर हल्की दरार आ गयी.
पेटरवार. पेटरवार तथा आस-पास के क्षेत्रों में शनिवार को 11:40 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. इस दौरान लोग अपने घर से बाहर निकल गये. भूकंप के बाद कसमार प्रखंड अंतर्गत बरईकला पंचायत के तेतरटांड टोला में स्थित एक चापाकल से दुधिया रंग का पानी निकलने लगा. इसे देखने के लिए लोग जमा हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement