12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख 10 हजार लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य : सीएस

बोकारो. बोकारो जिला में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम पांच से सात मई तक मनाया जायेगा. इसके तहत 2009457 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य विभाग ने निर्धारित किया है. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 8038 ड्रग डिस्ट्रिब्यूटर व 802 सुपरवाइजर बनाया गया है. उक्त बातें जिले के सिविल सजर्न एसबीपी सिंह […]

बोकारो. बोकारो जिला में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम पांच से सात मई तक मनाया जायेगा. इसके तहत 2009457 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य विभाग ने निर्धारित किया है. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 8038 ड्रग डिस्ट्रिब्यूटर व 802 सुपरवाइजर बनाया गया है. उक्त बातें जिले के सिविल सजर्न एसबीपी सिंह ने शनिवार को पत्रकार सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा : इस कार्यक्रम के तहत एलबेंडाजोल व डीइसी की गोली दी जायेगी. सिविल सजर्न ने कहा : इन दवाओं के खाने से तत्काल फाइलेरिया से राहत तो नहीं मिलेगी. लेकिन आने वाली पीढ़ी फाइलेरिया मुक्त होगी.

उन्होंने कहा : दो वर्ष तक के बच्चों, गंभीर रूप से बीमार, काफी वृद्ध व गर्भवती महिलाओं को दवा की खुराक नहीं दी जायेगी. सिविल सजर्न ने कहा : अगर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होती है, तो कार्यक्रम की समयावधि बढ़ायी जायेगी. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय कर लोगों को जागरूक करने के लिए अपने क्षेत्र में स्कूली छात्र- छात्रओं की रैली निकालने की व्यवस्था करेंगे. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को अनुरोध पत्र भेजा गया है.

स्कूल कॉलेज में दी जायेगी दवा की खुराक : सीएस ने कहा: बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र में बीजीएच स्थित सभी 15 ओपीडी स्थल व बोकारो जेनरल अस्पताल क्षेत्रधीन विभिन्न सेक्टरों में संचालित सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों में गोली खिलाने की व्यवस्था की गयी है. जिले के गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा स्कूल कॉलेज के छात्रों को दवा की खुराक खिलाने के लिए कार्यक्रम में संलग्‍न किया गया है.
दवा के साइड इफेक्ट के लिए की गयी है व्यवस्था : सिविल सजर्न ने बताया कि उक्त दवाओं के सेवन से अगर किसी को कोई परेशानी आदि हो रही है, तो उसके लिए भी विभाग ने व्यवस्था की है. इसके लिए जिला व अनुमंडल स्तर पर तैयारी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें