बोकारो: झारखंड सरकार ने राज्य की समस्त आम जनता व चेंबर ऑफ कॉमर्स की मांग पर खाद्य पदार्थो पर लगने वाला कृषि शुल्क हटा लिया है.
झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री को साधुवाद देते हुए, राज्य स्तरीय ‘कृषि बाजार समिति भंग करो’ संचालन समिति के सदस्य सह बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के खाद्य उपसमिति के संयोजक शिवहरि बंका ने कहा : बोकारो चेंबर सहित राज्य के सभी व्यवसायी संगठनों की वर्षों पुरानी मांग को सरकार ने मानकर जनहित का कार्य किया है.
उन्होंने बोकारो के विधायक बिरंची नारायण को भी साधुवाद दिया है. विधान सभा में गत दिनों उन्होंने कृषि बाजार समिति को भंग करने के लिए पुरजोर ढंग से आवाज उठाई थी. चैंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा : बाजार समिति शुल्क समाप्त करने से इस महंगाई के समय आम जनता को राहत मिलेगी. चेंबर संरक्षक संजय बैद ने कहा : सरकार ने एक प्रतिशत शुल्क हटाकर साहस का परिचय दिया है. चास बाजार समिति के निर्वाचित व्यवसायी प्रतिनिधि सह चेंबर सचिव अनिल गोयल ने कहा : सरकार ने सराहनीय कार्य किया है.