Advertisement
दुष्कर्म के प्रयास में दोषी करार
बोकारो : स्थानीय न्यायालय की विशेष न्यायाधीश बबीता प्रसाद की अदालत ने एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में एक युवक को दोषी करार दिया है. दोषी युवक चंदनकियारी थाना क्षेत्र के ग्राम मांडरा निवासी जगन बाउरी है. न्यायालय में यह मामला चंदनकियारी थाना कांड संख्या 150/13 व सेशन ट्रायल […]
बोकारो : स्थानीय न्यायालय की विशेष न्यायाधीश बबीता प्रसाद की अदालत ने एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में एक युवक को दोषी करार दिया है. दोषी युवक चंदनकियारी थाना क्षेत्र के ग्राम मांडरा निवासी जगन बाउरी है.
न्यायालय में यह मामला चंदनकियारी थाना कांड संख्या 150/13 व सेशन ट्रायल संख्या 30/14 के तहत चल रहा है. मामले में सरकार की तरफ से पीड़िता का पक्ष विशेष लोक अभियोजक राकेश कुमार राय ने रखा. घटना 10 नवंबर 2013 की है. उस वक्त बालिका की उम्र 13 वर्ष थी. वह गांव के पास उत्तरबांध में सुबह के समय स्नान करने गयी थी. इसी दौरान युवक ने उसे पकड़ लिया.
कुछ दूरी पर ले जाकर उससे दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. बालिका ने शोर मचाया, तो उसकी माता व तालाब में स्नान कर रही कुछ महिलाएं आयी. इसके बाद युवक भाग गया. सजा के बिंदु पर फैसला सुनाने की तिथि 23 अप्रैल निर्धारित की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement