स्टेशन डायरी दर्ज कर चास थाना की महिला दारोगा रेखा कुमारी को जांच का जिम्मा दिया गया था. हालांकि जांच के दौरान लगाये गये आरोपों के संबंध में कोई प्रमाण नहीं मिला.
इस कारण पूछताछ कर संचालक को छोड़ दिया गया. शिकायतकर्ता शक्ति मंडल ने पुलिस को बताया था कि फेसबुक पर उसका अकाउंट किसी ने हैक कर उसके दोस्तों को ईल मैसेज व फोटो भेजा है. शक्ति ने कहा था कि वह नियमित रूप से चीरा चास के साइबर कैफे में जाता है. कुछ दिनों पूर्व जल्दबाजी में वह अपना एकाउंट लॉग आउट करना भूल गया था. इसके बाद ही उसका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था. कैफे संचालक पर उसने अकाउंट हैक करने का आरोप लगाया था.