25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाना ने जगाया संगीत प्यार

संगीत शिक्षक : बीपीएस में चार साल से निर्मला ले रही हैं संगीत की कक्षा बोकारो : कक्षा एक की गरमी छुट्टी मनाने नाना (स्व गौतम तिवारी) के घर गयी थी. नाना को हारमोनियम बजाते देखा. नाना रामायण व गीता पाठ हारमोनियम पर ही करते थे. इसी दौरान मैंने भी हारमोनियम पर हाथ फेरा. ना […]

संगीत शिक्षक : बीपीएस में चार साल से निर्मला ले रही हैं संगीत की कक्षा
बोकारो : कक्षा एक की गरमी छुट्टी मनाने नाना (स्व गौतम तिवारी) के घर गयी थी. नाना को हारमोनियम बजाते देखा. नाना रामायण व गीता पाठ हारमोनियम पर ही करते थे. इसी दौरान मैंने भी हारमोनियम पर हाथ फेरा. ना धुन की खबर ना ही राग का पता, घरवालों ने इसे नजरअंदाज कर दिया, पर किसे पता था कि इसी में अपना भविष्य तलाश करूंगी. यह कहना है बोकारो पब्लिक स्कूल की संगीत शिक्षिका कुमारी निर्मला पांडेय का. वह चार साल से स्कूल में संगीत की कक्षा ले रहीं हैं.
संगीत से संस्कार का प्रवाह
श्रीमती पांडेय ने बताया : कैरियर चुनाव के दौरान दोस्तों ने बहुत सुझाव दिये. छोटे शहर में संगीत का व्यापक प्लेटफॉर्म नहीं होने के कारण अभिभावक भी सशंकित रहते थे, पर मन में संगीत मंदिर बना चुका था. इसे कैसे छोड़ा जा सकता था. ग्रेजुएशन के बाद प्रयाग संगीत समिति- इलाहाबाद से डिप्लोमा इन वोकल की. श्रीमती पांडेय ने बताया : शिक्षा प्राप्ति के दौरान ही एहसास हुआ कि संगीत वह नदी है, जिसमें संस्कार प्रवाह होता है.
कहा : वर्तमान में संगीत के क्षेत्र में नये-नये प्रयोग किये जा रहे हैं. इससे संगीत को फायदा ही होगा, पर संगीत की आत्मा उसी पुराने वाद्य यंत्र में बसती है, जिससे सात सुर निकले थे.
श्रीमती पांडेय ने बताया : 2010 में पढ़ाई पूरी करने के बाद बोकारो पब्लिक स्कूल में बतौर संगीत शिक्षिका कैरियर की शुरुआत की. कक्षा 10 की छात्र निशि कुमारी ने मेरे प्रशिक्षण की बदौलत इंटर स्कूल एकल गान प्रतियोगिता- 2014 में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
संस्कृत आर्य भवन की ओर से आयोजित संस्कृत संगीत प्रतियोगिता-2014 में विद्यालय को द्वितीय स्थान मिला. 2013 में भारत विकास समूह की संस्कृत व हिंदी गान प्रतियोगिता- 2013 में तृतीय व बोकारो क्लब में आयोजित भाव नृत्य प्रतियोगिता-2012 में तृतीय स्थान प्राप्त किया.
इसके अलावा श्रीमती पांडेय के प्रशिक्षण से ही विद्यालय ने संस्कृत भारती की ओर से आयोजित संस्कृत गान प्रतियोगिता-2015 में स्कूल का प्रथम स्थान हासिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें