इसमें किसी प्रकार की उदासीनता बरदाश्त नहीं की जायेगी. यह कहना है जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार का. वह गुरुवार को शिक्षा परियोजना कार्यालय चास के सभागार में समावेशी शिक्षा की आयोजित बैठक में बोल रहे थे. आउट ऑफ स्कूली छात्रों का नामांकन हर हाल में 30 अप्रैल तक कर लेना है.
साथ ही विद्यालय में बच्चे को ठहराव के लिए सभी को स्कूल स्तर पर प्लानिंग बना कर काम करना है. मौके पर एडीपीओ आशीष कुमार, एसबी पांडेय, ललिता कुमारी, रीता कुमारी, अनिता कुमारी, इश्याक अंसारी, सचिन कुमार, एलबी सिंह, सुनील कुमार, अमरेश कुमार, विपिन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.