कहा : भगवान होते हैं यह जानती थी, पर उन्होंने मेरे सामने आने में देर लगा दी. चितरंजन के रूप में मुङो ईश्वर मिल गये. सोनाली ने कहा कि एसिड हमले के बाद किसी लड़की से शादी करने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है, जो समाज में बहुत कम ही लोगों के पास है.
Advertisement
अब जीवन में कोई कमी नहीं : सोनाली
बोकारो: अब जीवन में कोई कमी नहीं है. मंजिल तक का साथी मिल गया, जिसके साथ चल कर आगे की लड़ाई लड़नी है. यह बातें एसिड हमले की शिकार सोनाली मुखर्जी ने बुधवार को कही. वह सेक्टर एक स्थित फैमिली काउंसिल सेंटर में पत्रकारों के सामने अपनी बातें रख रही थी. कहा : भगवान होते […]
बोकारो: अब जीवन में कोई कमी नहीं है. मंजिल तक का साथी मिल गया, जिसके साथ चल कर आगे की लड़ाई लड़नी है. यह बातें एसिड हमले की शिकार सोनाली मुखर्जी ने बुधवार को कही. वह सेक्टर एक स्थित फैमिली काउंसिल सेंटर में पत्रकारों के सामने अपनी बातें रख रही थी.
खामियां नहीं, गुण ढूंढ़ें : चितरंजन तिवारी
चितरंजन तिवारी ने कहा : लोग एक-दूसरे की खामियां निकालने में अपनी जिंदगी गुजार देते हैं, जबकि हमें दूसरों की बुराइयां नहीं, बल्कि अच्छाइयां तलाशनी चाहिए. कहा : सिर्फ बात करने से कुछ नहीं हो सकता, दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिए. चितरंजन ने कहा कि फिलहाल अभिभावक इस बात से नाराज हैं, पर धीरे-धीरे वह भी इस फैसले को जायज करार देंगे. ओड़िशा के भूषण स्टील में अभियंता के पद पर कार्यरत चितरंजन ने कहा कि वह बचपन से ही शादी के उल-जुलूल नियमों के विरुद्ध थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement