वह गुरुवार को सेक्टर- 12 स्थित चौधरी चरण सिंह मैदान में आयोजित तीन दिवसीय डॉ आंबेडकर मेला के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. इससे पहले डॉ चंद्रभान पटेल ने एक्यूप्रेशर पद्धति से स्वास्थ्य जांच की विशेषता बतायी. शिविर में 300 से ज्यादा लोगों की जांच की गयी. जरूरी एक्सरसाइज बताया गया.
समता नाट्य परिषद के कलाकार राम सागर दास, डीडी राम, कामेश्वर प्रसाद दास, देव कुमार, रवींद्र कुमार व रामाश्रय सिंह ने कबीरा खड़ा बाजार नामक लघु नाटक का मंचन कर समाज में एकता का संदेश दिया. मानववादी गायक- गायिकाओं ने प्रस्तुति से आंबेडकर की प्रेरणा को दुनिया तक पहुंचाया. हरियाणा के जादूगर ने जादू दिखा कर दर्शकों की तालियां बटोरी. बाद में अजर्क संघ की आम सभा हुई. सदानंद वर्मा व सीबी पटेल विशिष्ट अतिथि थे. नारद सिंह, कामेश्वर दास, मुकेश कुमार, मुक्तेश्वर कुमार, देशलाल राम, बैद्यनाथ राम, डीबी राम, रामसागर दास, गंगासागर दास, वीरलाल प्रसाद, रामलखन सिंह आदि मौजूद थे.