बोकारो: सीआइएसएफ कैंपस स्थित बोकारो प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भारत सरकार के पाठ्यक्रम पर आधारित व्यवसाय ट्रेड इलेक्ट्रीशियन व वेल्डर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास है.
उम्र सीमा एक अगस्त 2013 को न्यूनतम आयु 14 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. 25 वर्ष से कम उम्र के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी. फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर है. आवेदन पत्र ऑनलाइन भी प्राप्त किये जा सकते हैं.
स्थानीय विस्थापित उम्मीदवारों (डीपीएलआर द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र के आधार पर) के लिए 20 प्रतिशत, सीआइएसएफ वार्ड के लिए 20 प्रतिशत व विस्थापित और सीआइएसएफ सहित कुल सीटों पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ी जातियों के लिए झारखंड सरकार के प्रावधानों के अनुसार आरक्षण दिया जायेगा. आवेदन पत्र प्रशिक्षण संस्थान से 400 रुपया भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है. फॉर्म 13 सितंबर 2013 तक मिलेगा.