इसके बाद स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बतौर मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण व विशिष्ट अतिथि एमजीएम के प्राचार्य जेके थॉमस व सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 9 डी के प्राचार्य संजीव कुमार सिन्हा उपस्थित थे.
विधायक श्री नारायण ने स्कूल के मेधावी बच्चों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया. कहा : विद्यालय को संबद्धता दिलाने के लिए हर संभव सहयोग करूंगा. उन्होंने बच्चों के चारित्रिक विकास पर जोर दिया. आयोजन को सफल बनाने में स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ नीतू गुप्ता, वीणा, उषा, सीमा, किरण, स्नेहा, अनुराधा, ज्योति, शंकुतला, बिंदु, विश्वजीत आदि ने सराहनीय योगदान दिया. कार्यक्रम में काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.