बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल स्थित गोविंदपुर बी पंचायत के निशन हाट गोलघर के समीप ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास बुधवार को जिप सदस्य भरत यादव ने किया. इस योजना की अनुशंसा गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने की थी.
मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, फुसरो के कार्य निरीक्षक अरुण कुमार मंडल, बी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंद्रदेव घांसी, उप मुखिया कुलविंदर सिंह, भाजपा बेरमो प्रखंड के महामंत्री गौतम राम, भगवान यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
इस दौरान श्री यादव ने कहा कि ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत निशन हाट में पानी टंकी का निर्माण कर पाइप लाइन से घरों में जलापूर्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि अब यहां के लोगों को जलापूर्ति के लिए डीवीसी व सीसीएल पर निर्भर नहीं रहना होगा. विभाग के कार्य निरीक्षण अरुण मंडल ने कहा कि दो माह में काम को पूरा किया जायेगा. इसके अलावा फेज दो, जरवा बस्ती, लुकुबाद में भी पानी टंकी व पाइप लाइन बिछाया जायेगा.