गोपाल प्रसाद ( राज्य सचिव झारखंड), ललन तिवारी, शशिकांत तिवारी, महेश मेहंदी, आरपी वर्मा, श्याम सुंदर केवट ‘रवि’, सुधीर प्रियरंजन, प्रदीप कुमार ‘दीपक’, त्रिलोकी नाथ टंडन, कुमार सत्येंद्र, प्रह्वाद चंद्र दास, अशोक श्रीवास्तव, रंजना श्रीवास्तव, वेंकेटेश शर्मा, पल्लवी व आकाश खूंटी ने कविता पाठ किया.
Advertisement
सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा
बोकारो: जनवादी लेखक संघ बोकारो जिला इकाई की मासिक साहित्यिक गोष्ठी शनिवार की शाम रंगकर्मी अशोक श्रीवास्तव के आवास पर हुई. अध्यक्षता व संचालन डॉ नर नारायण तिवारी ने किया. श्याम सुंदर केवट ‘रवि’ व प्रदीप कुमार ‘दीपक’ ने खोरठा गीत गाये. सुधीर प्रियरंजन, अशोक श्रीवास्तव, महेश मेहंदी, आरपी वर्मा व कुमारी पल्लवी ने हिंदी […]
बोकारो: जनवादी लेखक संघ बोकारो जिला इकाई की मासिक साहित्यिक गोष्ठी शनिवार की शाम रंगकर्मी अशोक श्रीवास्तव के आवास पर हुई. अध्यक्षता व संचालन डॉ नर नारायण तिवारी ने किया. श्याम सुंदर केवट ‘रवि’ व प्रदीप कुमार ‘दीपक’ ने खोरठा गीत गाये. सुधीर प्रियरंजन, अशोक श्रीवास्तव, महेश मेहंदी, आरपी वर्मा व कुमारी पल्लवी ने हिंदी गजल सुनाया.
रचनाकारों को लेखन की प्रेरणा : आकाश खूंटी ने बताया : इस तरह की गोष्ठियों में रचना के अलावा अनौपचारिक रूप से वर्तमान सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों की जो चर्चा होती है, वह काफी महत्वपूर्ण होता है. यह रचनाकारों को लेखन की प्रेरणा तो देती ही है, नये-नये प्लॉट भी मिल जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement