25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने किया पीसीसी पथ का शिलान्यास

चंदनकियारी: पथ निर्माण विकास का माध्यम है. सड़क से किसी क्षेत्र के विकास की स्थिति झलकती है. उक्त बातें चंदनकियारी में विभिन्न पीसीसी पथ के शिलान्यास के क्रम में रविवार को सूबे के भू-राजस्व, कला संस्कृति सह खेल-कूद मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कही. रविवार को उन्होंने चंदनकियारी पीडब्ल्यूडी रोड से टाइगर क्लब तक पांच […]

चंदनकियारी: पथ निर्माण विकास का माध्यम है. सड़क से किसी क्षेत्र के विकास की स्थिति झलकती है. उक्त बातें चंदनकियारी में विभिन्न पीसीसी पथ के शिलान्यास के क्रम में रविवार को सूबे के भू-राजस्व, कला संस्कृति सह खेल-कूद मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कही.

रविवार को उन्होंने चंदनकियारी पीडब्ल्यूडी रोड से टाइगर क्लब तक पांच लाख 32 हजार आठ सौ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क, मध्य विद्यालय बालक चंदनकियारी से ओझा टोला तक 10 लाख 53 हजार 990 रुपये की लागत से बनने वाल सड़क, व बारकामा में शिवराम माहथा की बाड़ी से बाउरी टोला तक करीब 12 लाख एक हजार पांच सौ रुपये की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. सड़कों का निर्माण जिला परिषद विभाग की ओर से करवाया जा रहा है.

जिप अध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह, जिप सदस्या रजनी कुमारी दासी, रीना देवी, प्रखंड प्रमुख पदमा देवी, जिला अभियंता हरिदास, बादल भगत, राजेश दास, त्रिलोचन बाउरी, मिन्हाज अंसारी, खलील अंसारी, खुर्शीद आलम अंसारी, रंजीत धर, दुर्गा दे, विनोद गोराई, अनिल माहथा, संजय माहथा, सुबल माहथा, छक्कन माहथा आदि शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें