रविवार को उन्होंने चंदनकियारी पीडब्ल्यूडी रोड से टाइगर क्लब तक पांच लाख 32 हजार आठ सौ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क, मध्य विद्यालय बालक चंदनकियारी से ओझा टोला तक 10 लाख 53 हजार 990 रुपये की लागत से बनने वाल सड़क, व बारकामा में शिवराम माहथा की बाड़ी से बाउरी टोला तक करीब 12 लाख एक हजार पांच सौ रुपये की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. सड़कों का निर्माण जिला परिषद विभाग की ओर से करवाया जा रहा है.
जिप अध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह, जिप सदस्या रजनी कुमारी दासी, रीना देवी, प्रखंड प्रमुख पदमा देवी, जिला अभियंता हरिदास, बादल भगत, राजेश दास, त्रिलोचन बाउरी, मिन्हाज अंसारी, खलील अंसारी, खुर्शीद आलम अंसारी, रंजीत धर, दुर्गा दे, विनोद गोराई, अनिल माहथा, संजय माहथा, सुबल माहथा, छक्कन माहथा आदि शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए.