बोकारो: वर्षो से बंगलादेश के ढाका जेल में बंद बोकारो के युवक की घर वापसी की उम्मीद बढ़ गयी है. बोकारो जिले के जरीडीह अंचल की गांगजोरी पंचायत के बारहमसिया गांव से लगभग 12 वर्ष पूर्व लापता युवक साधुचरण महतो की रिहाई की उम्मीद है़ साधुचरण के लौटने की आशा ही परिजनों व गांव वालों ने छोड़ दी थी.
साधुचरण के संबंध में बांग्लादेश की सरकार ने भारत सरकार से सत्यापन करने के लिए पत्रचार किया है. भारत सरकार के उच्चयोग ने बोकारो डीसी से साधुचरण महतो उर्फ सुद्धूचरण मठ का सत्यापन करने के लिए पत्र लिखा था. जिला प्रशासन ने सत्यापन कर रिपोर्ट उच्चयोग को भेज दी है.
क्या है मामला : 12 वर्ष पूर्व साधुचरण महतो उर्फ सुद्धूचरण मठ (पिता मुकुंद महतो) घर से उस वक्त से लापता है, जब वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया था़ भटकते-विलखते हुए वह युवक भारत-बांग्लादेश सीमा तक जा पहुंचा़ बांग्लादेश की सीमावर्ती पुलिस ने उसे संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. पिता मुकुंद महतो ने कहा : साधुचरण ने चास महाविद्यालय से इंटर विज्ञान संकाय की पढ़ाई पूरी की है.
इंटर करने के बाद साधुचरण घर में कुछ दिनों तक ठहरा़ इसके बाद उसने ललपनिया स्थित लुगु पहाड़ पहुंचकर कुछ मन्नतें मांगी, उसे झाड़-फूंक करने का भूत सवार हो गया था़ लेकिन लुगु पहाड़ पहुंचने से उल्टे उसकी मानसिक अवस्था बिगड़ गयी थी. उस वक्त साधुचरण को कई बार कानून के हवाले भी किया गया था़ लेकिन उसमें कोई सुधार देखने को नहीं मिला. घर से अंतिम दिन निकलते वक्त साधुचरण एक मुट्ठी चावल व विस्तर लेकर निकला था. उसके बाद वह दुबारा घर नहीं लौटा़ काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगने से उसके परिजनों ने लौटने की आशा ही छोड़ दी थी़.
पुलिस ने किया सत्यापन
इधर, जेल में बंद साधुचरण से बांग्लादेश सरकार के लोगों ने पूछताछ की. इस दौरान साधुचरण के बोकारो जिले का निवासी होने की जानकारी मिली. तब बांग्लादेश सरकार ने भारत सरकार के उच्चायोग से पत्रचार कर साधुचरण की नागरिकता के सत्यापन के लिए जवाब-तलब किया. बांग्लादेश के जेल में बंद साधुचरण ने मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के चलते अपना परिचय सुद्घुचरण मठ के रूप में दिया था. भारत सरकार के उच्चायोग ने बोकारो जिला प्रशासन को साधुचरण के सत्यापन का निर्देश दिया. बोकारो जिला की जरीडीह पुलिस ने साधुचरण की खोजबीन की. जरीडीह थाना के थानेदार अरविंद कुमार ने बोकारो एसपी को भेजी रिपोर्ट में बांग्लादेश के जेल में बंद सुद्धूचरण मठ की पहचान साधुचरण महतो के रूप में बतायी है, जो बीते 12 वर्ष से लापता है़ जरीडीह थाना क्षेत्र की गांगजोरी पंचायत के बारहमसिया गांव निवासी साधुचरण के संबंध में सत्यापन मुखिया गीता रानी द्वारा करके 12 मार्च, 2015 को दिया गया है़
उच्चयोग ने एक व्यक्ति का सत्यापन करने के लिए पत्रचार किया था. व्यक्ति बांग्लादेश के जेल में बंदी है. सत्यापन कर रिपोर्ट भेज दी गयी है.
उमाशंकर सिंह, डीसी, बोकारो
जरीडीह थाना की पुलिस ने साधुचरण महतो के संबंध में छानबीन कर रिपोर्ट भेजी है. रिपोर्ट आगे की कार्रवाई के लिए डीसी कार्यालय भेजी गयी है.
ए विजयालक्ष्मी, एसपी, बोकारो