बोकारो: झारक्राफ्ट के प्रबंधक निदेशक धीरेंद्र कुमार ने उद्योग केंद्र, सेक्टर 4 का दौरा कर बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के सीएसआर के तहत जारी सिल्क यार्न स्पिनिंग में प्रशिक्षण प्राप्त ग्रामीण महिलाओं से मुलाकात की. दौरा के क्रम में कुमार ने झारक्राफ्ट के सहयोग से बीएसएल द्वारा संचालित इस सीएसआर परियोजना का निरीक्षण भी किया़ मौके पर संयुक्त निदेशक (सेरीकल्चर) गणोश प्रसाद हांसदा, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र (बोकारो एवं धनबाद) एमएन झा, पीपीओ (गोविंदपुर) बी शर्मा, मार्केटिंग अधिकारी (गोड्डा) शैलेंद्र सिंह इत्यादि भी उपस्थित थ़े.
बीएसएल की ओर से इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) हरिमोहन झा तथा महिला समिति बोकारो की ओर से सचिव जया सिन्हा व कोषाध्यक्ष विद्या मिश्र भी उपस्थित थे. श्री कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं से कहा कि इस व्यवसाय में इस्तेमाल के बाद बची सामग्री भी उपयोग में आती है, जो इसकी विशेषताओं में से एक है. उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को इस परियोजना से जुड़े अन्य अहम् पहलुओं से भी अवगत कराया.
उल्लेखनीय है कि बीएसएल ने अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत बोकारो के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में कौशल-विकास हेतु झारक्राफ्ट से एक एमओयू किया है. इस एमओयू के तहत झारक्राफ्ट के विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं को सिल्क यार्न स्पिनिंग में प्रशिक्षण देने के साथ ही उद्योग केंद्र परिसर में तीस स्पिनिंग मशीन, चार री-रीलिंग मशीन तथा अन्य आवश्यक मशीनें लगायी गयी हैं. सिल्क यार्न स्पिनिंग हेतु कच्चे माल की आपूर्ति तथा यहां के उत्पाद की मार्केटिंग भी झारक्राफ्ट द्वारा ही की जा रही है.