10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरंग लौटे अतिरिक्त कोल सचिव

धनबाद/ भौंरा: चंदनकियारी स्थित पर्वतपुर कोल ब्लॉक का निरीक्षण करने बुधवार को पहुंचे अतिरिक्त कोल सचिव एके दुबे व बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी ग्रामीणों को देख बैरंग वापस लौट गये. जैसे ही दोनों अधिकारी अपने वाहनों से कोल ब्लॉक पहुंचे. पहले से प्लांट में मौजूद इलेक्ट्रो स्टील के कर्मी व आसपास के ग्रामीण उनके […]

धनबाद/ भौंरा: चंदनकियारी स्थित पर्वतपुर कोल ब्लॉक का निरीक्षण करने बुधवार को पहुंचे अतिरिक्त कोल सचिव एके दुबे व बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी ग्रामीणों को देख बैरंग वापस लौट गये. जैसे ही दोनों अधिकारी अपने वाहनों से कोल ब्लॉक पहुंचे. पहले से प्लांट में मौजूद इलेक्ट्रो स्टील के कर्मी व आसपास के ग्रामीण उनके आगे चल रही एस्कॉर्ट पार्टी व स्थानीय कोल अधिकारियों को घेर लिया. इसे देख सचिव व सीएमडी अपने वाहन से उतरे बिना ही वापस हो गये. आज सुबह से ही इजे एरिया के जीएम जेके बोरा के नेतृत्व में अधिकारियों, सीआइएसएफ के जवानों व निजी सुरक्षा गार्ड कैंप किये हुए थे.
कोल सचिव के बयान से आक्रोशित थे ग्रामीण : कोल सचिव व सीएमडी के जाते ही ग्रामीणों ने बीसीसीएल व इलेक्ट्रो स्टील के अधिकारियों को घेर लिया. काफी समझाने बुझाने के बाद अधिकारियों को छोड़ा. मजदूर श्री दुबे के दिये गये बयान कि मजदूरों की जवाबदेही बीसीसीएल की नहीं है, से आहत थे. यहां यह जानकारी हो कि बीसीसीएल प्रबंधन के टेकओवर के बाद 31 मार्च से कोल ब्लॉक को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. इससे करीब ढाई हजार मजदूरों के साथ लगभग 40 हजार लोगों की रोजी रोटी प्रभावित है.
इजे एरिया भी प्रभावित : इजे एरिया के अधिकारियों को कोल ब्लॉक में कैंप किये जाने से इजे एरिया का भी कार्य प्रभावित हो रहा है. कोयला उत्पादन, खदानों की सुरक्षा, मजदूरों की समस्या आदि ठीक से नहीं हो पा रही हे. अधिकारी कोल ब्लॉक को लेकर व्यस्त हैं. कोल ब्लॉक में इजे एरिया के माइनिंग मैन भी कैंप किये हुए हैं, जबकि यहां मैनपावर की कमी है. इससे खदानों के कार्यो पर असर पड़ेगा.
किसी से कोई बात नहीं : सीएमडी
बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी ने इस संबंध में कहा कि अतिरिक्त कोल सचिव के साथ पर्वतपुर निरीक्षण को वह भी गये थे. वहां हमारे साथ किसी भी मजदूर की कोई वार्ता नहीं हुई. कोई विरोध भी नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें