वहीं हर 10 मिनट के अंतराल पर वाहन के अंदर की तसवीर भी यह सिस्टम उपलब्ध करायेगा, जिससे वाहन के अंदर डॉक्टर कितने सक्रिय हैं, इसकी भी जानकारी मिलती रहेगी. डीसी ने मंगलवार को एमएमयू में लगने वाले जीपीएस पर सिविल सजर्न के साथ चर्चा की.
हालांकि इस दौरान सिविल सजर्न द्वारा चयनित ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) को स्वीकृति नहीं मिली. डीसी ने कहा कि एमएमयू में ऐसा सिस्टम लगाया जाना चाहिए, जिससे केवल वाहन ही नहीं, वाहन के अंदर की स्थिति को भी ट्रैक किया जा सका. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों के भी भीतर ही इस सिस्टम से एमएमयू को अपडेट कर लिया जायेगा. डीसी ने इसके लिए सिविल सजर्न को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.