19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह जिंदा गोली के साथ एक पकड़ाया, दो फरार

बोकारो: बीएस सिटी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर एक बी राम मंदिर मार्केट स्थित प्यारे लाल चाय दुकान के पास से एक युवक को छह जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक बालीडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर का रहने वाला पिंटू उर्फ मोहम्मद सिराजुद्दीन अंसारी है. वह बाइक से अपने […]

बोकारो: बीएस सिटी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर एक बी राम मंदिर मार्केट स्थित प्यारे लाल चाय दुकान के पास से एक युवक को छह जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक बालीडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर का रहने वाला पिंटू उर्फ मोहम्मद सिराजुद्दीन अंसारी है.

वह बाइक से अपने दो दोस्त, मखदुमपुर निवासी शाहिद अंसारी व इमरान अंसारी के साथ पिस्तौल व गोली बेचने राम मंदिर मार्केट आया था, लेकिन तभी अचानक पुलिस आ धमकी. पुलिस को देख शाहिद व इमरान बाइक लेकर भाग खड़े हुए, लेकिन सिराजुद्दीन को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया.

सिराजुद्दीन ने पुलिस को बताया कि मखदुमपुर से सभी बाइक से राम मंदिर मार्केट आये थे. यहां प्यारे लाल चाय दुकान के पास वे ग्राहक का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान अचानक पुलिस पहुंच गयी और उसके दोस्त फरार हो गये. पिस्तौल भी शाहिद अपने साथ लेते गया. उसके अनुसार, शाहिद को ही मालूम था कि किस ग्राहक को पिस्तौल व गोली बेचनी है. बीएस सिटी थाना के जमादार देवेंद्र कुमार सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर सिराजुद्दीन अंसारी को जेल भेज दिया गया है. वहीं अन्य दोनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें