बोकारो: नयी दिल्ली में सेल निदेशक मंडल की बैठक आठ अप्रैल को होगी. इसमें शिरकत को ले बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्र मंगलवार को नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये. बैठक में बोकारो सहित सेल के सभी प्लांट के आधुनिकीकरण के साथ-साथ उत्पादन, उत्पादकता, मुनाफा पर विस्तार से चर्चा होगी.
बीएसएल के सभी प्लांटों के आधुनिकीकरण पर हो रहे काम की समीक्षा होगी. सेल के ‘विजन 2025’ को पूरा करने में आधुनिकीकरण के कार्य पर विशेष बल दिया जायेगा.
लीव पर मुहर की संभावना
सेल निदेशक मंडल की बैठक में मैटरनिटी लीव व चाइल्ड केयर लीव पर मुहर लगने की संभावना है. सेल निदेशक मंडल की बैठक 30 मार्च को नयी दिल्ली में होनी थी, लेकिन, एक अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी के राउरकेला स्टील प्लांट के दौरा को लेकर बैठक स्थगित हो गयी थी. अब यही बैठक आठ अप्रैल को नयी दिल्ली में होगी. बैठक में कर्मियों के मैटरनिटी च चाइल्ड केयर लीव पर अंतिम रूप से निर्णय लिया जा सकता है. साथ ही उत्पादन व उत्पादकता पर विशेष रूप से चर्चा होगी.