बोकारो: किसी भी समाज के विकास का आधार शिक्षा होता है. तुरी समाज शिक्षा को लेकर संवेदनशील बने. शिक्षा से ही समाज में होने वाले कुरीतियों को हम मिटा सकते हैं.
यह बातें तुरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार तुरी ने कही. सेक्टर 12 स्थित क्लब में रविवार को देर रात तक तुरी समाज की बैठक हुई. इसमें झारखंड के 24 जिलों के अलावा बिहार, बंगाल से प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में पुरानी कमेटी को भंग करने, 24-25 नवंबर को जमशेदपुर में नयी प्रदेश स्तरीय कमेटी गठित करने का प्रस्ताव पारित किया गया. अध्यक्षता समाज के जिलाध्यक्ष मोहन लाल तुरी व संचालन सुरेश तुरी ने की.
धन्यवाद ज्ञापन श्रीकांत प्रसाद तुरी ने की. मौके पर मोतीराम मिर्धा, राजेंद्र तुरी, योधन तुरी, शिवाराम मिर्धा, चंदन कुमार, तापेश्वर तुरी, महेश कुमार तुरी, नित्यानंद सेवक, पंचानंद मिर्धा, शनिचर उत्पल, तापेंद्र तुरी, महेंद्र तुरी, तुलसी तुरी, शिवलाल तुरी, रामचरण तुरी, चैतू प्रसाद मिर्धा, दिलीप तुरी, जयनाथ तुरी, नुनूचंद तुरी, हरि प्रसाद तुरी, शिव कुमार, शंकर तुरी, प्रशांत कुमार तुरी, शंकर तुरी, नरेश कुमार तुरी, शनिचर तुरी, बबली देवी आदि मौजूद थे.