यह बातें जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कही. वह शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. विधायक श्री हाजरा ने कहा : भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है, लेकिन अभी तक सिर्फ 30 लाख ही सदस्य बनाया गया है. वहीं भारत वर्ष में 10 करोड़ सदस्य बनाने की लक्ष्य है, अगर लक्ष्य पूरा हो जाता है, तो भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होगी. किसानों के विकास के लिए सरकार रैयती जमीन पर तालाब बनाने की योजना बनायी है. ताकि किसानों का विकास हो सके. मौके पर एसटी/एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता शंकर रजक, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे.
झारखंड में रहने वाले सभी झारखंडी : केदार
बोकारो. झारखंड में रहने वाले सभी झारखंडी हैं. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. स्थानीय नीति को लेकर कुछ राजनीतिक दल राजनीति कर रहे हैं. यह गलत है. सभी को राज्य की विकास पर सोचने की जरूरत है. मुख्यमंत्री रघुवर दास स्थानीय नीति बनाकर यहां के युवाओं को रोजगार देंगे, तभी राज्य व देश का […]
बोकारो. झारखंड में रहने वाले सभी झारखंडी हैं. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. स्थानीय नीति को लेकर कुछ राजनीतिक दल राजनीति कर रहे हैं. यह गलत है. सभी को राज्य की विकास पर सोचने की जरूरत है. मुख्यमंत्री रघुवर दास स्थानीय नीति बनाकर यहां के युवाओं को रोजगार देंगे, तभी राज्य व देश का विकास होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement