यह कहना हैं जिल शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार का. वह शनिवार को शिक्षा परियोजना चास के सभागार में समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. श्री कुमार ने कहा : अभियान को सफल बनाने के लिए 12 अप्रैल को जिला स्तरीय व 14 अप्रैल को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित कर सभी को विस्तृत जानकारी दी गयी. नये शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों के बीच बुक बैंक के माध्यम से पुस्तक वितरण करना है. पुराने पुस्तकों को वापस लेकर नये विद्यार्थियों को पुस्तक मुहैया करा देनी है.
साथ ही बची नयी किताबों को भी विद्यार्थियों को शीघ्र देना है. विद्यालय को प्राप्त अनुदान राशि का खर्च वितरण दीवार लेखन कर अनिवार्य रूप से सार्वजनिक करना है. सभी विद्यालय को एमडीएम का मीनू दीवार पर अंकित करना जरूरी है. मौके पर एडीपीओ आशीष कुमार, बीइइओ राकेश रंजन, संजय कुमार, महावीर पासवान, रवि शंकर झा, रागिनी सिन्हा, जिला जेंडर अनिता प्रसाद सहित सभी बीपीओ मौजूद थे.