बोकारो: महर्षि सदाफल देवजी महाराज की 126 वीं जयंती सेक्टर पांच स्थित आश्रम में शनिवार को धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर वैदिक हवन यज्ञ के साथ सत्संग भी हुआ.
वक्ताओं ने कहा : महर्षि ने ब्रह्नाविद्या विहंगम योग के ज्ञान को आमजनों के लिए सुलभ कराया. आज जब मानव भौतिकता में बहा जा रहा है, तो ऐसे में अध्यात्म से ही कल्याण संभव है.
बगैर अध्यात्म की शरण में मानव व इहलोक व परलोक दोनों नहीं सुधर सकता है. इसके लिए अध्यात्म की शरण में आना ही होगा. ब्रrाविद्या विहंगम योग मनुष्य को मोक्ष का मार्ग बताता है. मौके पर सेल के पूर्व अधिशासी निदेशक यूपी सिंह, एलपी सिंह, केएन झा, सीके पाठक, केके तिवारी आदि मौजूद थे.