बोकारो: सोमवार को विस में बोकारो विधायक बिरंची नारायण के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष नेता हेमंत सोरेन के बोलने के विरोध में चास-बोकारो के भाजपाइयों ने मंगलवार को गुस्सा दिखाया. जगह- जगह हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया. भाजपाइयों ने कहा कि जनता के समर्थन से जीतने वालों के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल जायज नहीं है. वहीं चास चेक पोस्ट में भी हेमंत सोरेन का पुतला जलाया गया. जिला उपाध्यक्ष संजय त्यागी ने कहा कि ऐसा बयान सिर्फ विधायक ही नहीं बोकारो की जनता का भी अपमान है. हेमंत सोरेन को राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
मौके पर आर एन ओझा, संतोष वर्णनवाल, गोपाल टमकोरिया, प्रदीप सिंह अंबुज, ममता राय, माधुरी विश्वकर्मा, विपिन कुमार, हरे कृष्णा, जय प्रकाश तापड़िया, अरु ण वर्णवाल,पवन वर्णवाल, बिनोद कुमार,अजीत बाउरी, दीपक चंद्र, कंचन देवी, राकेश सिंघानिया समेत क ई मौजूद थे. उधर, नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर बोकारो नगर भाजपा की ने पुतला फूंका.
अध्यक्ष सुनील कुमार गोस्वामी ने कहा कि बोकारो विधायक ने हमेशा जनहित मुद्दे को सदन में उठाया है. बोकारो नगर के महामंत्री कमलेश राय,वीरभद्र प्रसाद सिंह, विकास कुमार, उमेश शर्मा, अजय सिंह, रामविनय ठाकुर, श्याम नाथ मंडल, डॉ. अशोक, शिवजी दुबे, कृष्ण कुमार मुन्ना, ललन कुमार, बैद्यनाथ प्रसाद, सतीश शर्मा, चंद्रशेखर सिंह, जय प्रकाश, रामाधार यादव समेत कई भाजपाई मौजूद थे. वहीं भाजपा के नगर उपाध्यक्ष अवधेश कुमार यादव के नेतृत्व में दुंदीबाद बाजार, सेक्टर- 12 में नगर भाजपा ने हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. श्री यादव ने कहा कि निराधार आरोप लगाकर हेमंत सोरेन वाहवाही लूटना चाहते है.
ये थे उपस्थित : मौके पर प्रह्लाद प्रसाद वर्मा, देवशंकर वर्मा, ललन सिंह, बिनोद बिहारी, साधु शरण साव, मंतोष मिश्र, हरेराम गुप्ता, कामोद, विजय प्रसाद, विष्णुदेव गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, किशुन साव समेत क ई मौजूद थे. नन सेक्टर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी हेमंत सोरेने का पुतला फूंका. नेतृत्व सांसद जिला मीडिया प्रमुख बैद्यनाथ प्रसाद ने किया. मौके पर डॉ अशोक, श्यामबाबू गुप्ता, प्रमोद साह, जग्गू साह ,ओम प्रकाश सिंह, बिंदेश्वरी वर्मा,विद्या सागर सिंह, राजकुमार जायसवाल, नारायण सोनार, रामाधार यादव,वीरेंद्र तिवारी, बिनोद कुमार, राजेश केशरी , अनिल साह ,नवीन कुमार, लोकिन बुल्ला समेत कई कार्यकर्ता थे.