दुगदा: बिहार कोलियरी कामगार यूनियन दुगदा शाखा ने शुक्रवार को दुगदा वाशरी के प्रशासनिक भवन स्थित शहीद स्थल पर शहादत दिवस मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष धनेश्वर सोरेन ने की. मुख्य अतिथि यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष एसके बख्शी ने झंडोत्ताेलन किया. उन्होंने कहा कि 19 वर्ष पूर्व 21 अगस्त को धरना पर बैठे सीटू नेता किशुन मांझी, रामदेव महतो, कोकिल चंद्र महतो, राम अवतार प्रजापति, बुधन मांझी को साजिश के तहत कुचलवा दिया गया था. बख्शी ने कहा कि आज केंद्रीय की यूपीए सरकार कोयला उद्योग में 10 फीसदी विनिवेश पर उतारू है. पुनर्गठन का प्रयास किया जा रहा है.
इसे सफल नहीं होने दिया जायेगा. जिलाध्यक्ष बैजनाथ केवट ने कहा कोयला उद्योग में कार्यरत ठेका मजदूरों का निर्धारित वेतन लागू नहीं किया जा रहा है. वहीं विस्थापितों के नियोजन को टाला जा रहा है.
23 से 25 सितंबर तक देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की गयी है. हड़ताल को मजदूर सफल बनायें. सभा को कार्यकारी अध्यक्ष दौलत सत्य नारायण महतो, प्रमोद प्रसाद, राजेंद्र कुमार महतो, दीनदयाल प्रजापति, मथुरा प्रसाद महतो, हिरामन महतो ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सीटू के जिला अध्यक्ष बैजनाथ केवट, जनवादी महिला समिति के पूर्व राज्य अध्यक्ष संध्या बख्शी आदि ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. संचालन सचिव मदन दास ने किया.