सेक्टर दो सी, शॉपिंग सेंटर निवासी युवक प्रशांत कुमार अपने कुछ मित्रों के साथ राम मंदिर आये थे. जब वह रिक्शा स्टैंड के पास पहुंचे, इसी दौरान अचानक पीछे से आये बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मार कर प्रशांत के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया. इस दौरान कुछ दूरी पर बाइक असंतुलित होकर गिर गयी.
दोनों युवक भी जमीन पर गिर गये. प्रशांत के मित्रों ने दौड़ कर बाइक सवार बदमाशों को पकड़ लिया. युवकों के पास से चाकू भी बरामद हुआ है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. बीएस सिटी पुलिस मौके पर पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. प्रशांत के आवेदन पर मामला दर्ज कर संजय को जेल व नाबालिग लड़के को बाल सुधार गृह भेज दिया गया.