बोकारो: सेक्टर पांच स्थित आशा लता विकास केंद्र के हेलन केलर सभागार में सोमवार को आइएमए चास (सत्र 2015-16) की ओर से प्रथम सीएमइ का आयोजन हुआ.
अध्यक्षता वर्तमान अध्यक्ष डॉ बीके पंकज व संचालन सचिव डॉ अवनिश श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष डॉ संगीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. डॉ पंकज ने मिरगी रोग पर व्याख्यान दिया. कहा मिरगी लाइलाज बीमारी नहीं है. इसे ठीक किया जा सकता है. इसमें मरीज के परिजनों की अहम भूमिका होती है.
जो समय पर मरीज की बीमारी की जानकारी चिकित्सक को दें और चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ही कार्य करें. मौके पर आइएमए चास की ओर से हर माह हेल्थ कैंप लगाने पर चर्चा की गयी. सोमवार को ही कार्यकारिणी समिति गठित की गयी. मौके पर आइएमए चास के पूर्व अध्यक्ष डॉ एनके चौधरी, डॉ बीबी जयपुरियार, डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ रणधीर सिंह, डॉ मीता सिन्हा, डॉ एनके सिन्हा, डॉ अनुप्रिया, डॉ आलोक झा, डॉ एससी मुंशी, डॉ विकास कुमार, डॉ पीएन पांडेय, डॉ सुजीत पांडये, डॉ बीके सिंह, डॉ श्रीनाथ, डॉ इरफान, डॉ विकास पांडेय, डॉ रणवीर सिंह, डॉ कौशिक दास सहित दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे.