मां अन्नपूर्णा पूजा महोत्सव
चास : चास अन्नपूर्णा मंदिर में शुक्रवार को महाअष्टमी की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गयी. युवतियां -महिलाओं ने मां अन्नपूर्णा की पूजा-अर्चना व महा आरती की गयी. सुवर्ण वनिक समाज ने पांच कन्याओं का पूजन किया गया. साथ ही 125 ब्राह्मण भोज कराया गया. समिति ने भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया. अन्नपूर्णा पूजा महोत्सव 26 अप्रैल को कलश यात्र के साथ आरंभ हुआ था.
सप्तमी से आराधना : मां अन्नपूर्णा मंदिर में सप्तमी से कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. 28 मार्च को नवमी की पूजा धूमधाम से होगी. साथ ही प्रसाद वितरण व रात्रि को बांग्ला सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. 29 मार्च को दसमी की पूजा के बाद कलश विसजिर्त होगा. मां अन्नपूर्णा पूजा महोत्सव सुवर्ण वनिक समाज चास की देखरेख में हो रहा है. समाज सचिव मेथर डे ने कहा : मां अन्नपूर्णा पूजा महोत्सव चास में 73 वर्षो से धूमधाम हो रहा है. इसमें वनिक समाज के अलावे दूसरे समाज के लोगों का भी सहयोग मिलता है.