लिलि जोसंता जोजो ने कहा : शिक्षा के बिना कोई भी व्यक्ति अपने मौलिक अधिकारों का उपयोग नहीं कर सकता. शिक्षा हमारे बच्चों का मौलिक अधिकार है.
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी (संस्थागत) सरिता कुमारी ने कहा : सरकार शिक्षा के प्रति जवाबदेह है. शिक्षा का अधिकार अधिनियम को लागू करने के लिए सभी वर्गो को अपना सहयोग देना होगा. सहयोगिणी निदेशक गौतम सागर, योगो पूर्ति, भैया प्रीतम, तपन कुमार अड्डी, विमल कुमार मंडल, ज्योतिष कुमार, गोकुल कुमार आदि ने अपना राय रखा. मौके पर संजय कुमार, दिलीप कुमार, विजय कुमार, सूरज मनी देवी, तब्बसुम परवीन, रवि कुमार राय आदि उपस्थित थे.