जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ राजश्री रानी सिंह ने प्रत्येक प्रखंड से आये लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट व डाटा इंट्री ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया.
डॉ मो सज्जद आलम ने कुष्ठ रोग से होनेवाली विकलांगता व आरसीएस द्वारा इलाज के संबंध में बताया. मौके पर डॉ अजरुन प्रसाद उपाधीक्षक सदर अस्पताल, मो सज्जद आलम, मनोहर महतो, आरती मिश्र, ममता कुमारी आदि उपस्थित थे.