इससे न केवल यक्ष्मा रोगी स्वस्थ्य होंगे, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी प्रबल होगा. यह बातें मंगलवार को सिविल सजर्न कार्यालय के मिश्रित भवन में सीएस डॉ एसबीपी सिंह ने विश्व यक्ष्मा दिवस के मौके पर कही.
Advertisement
छिपाने से बीमारी समाप्त नहीं होगी
बोकारो: यक्ष्मा आज के समय में भयावह नहीं है. जागरूकता से इस पर आसानी से काबू पाना संभव है. आम लोगों को इसकी समस्याओं व समाधान को बारीकी से समझाना होगा. चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी यक्ष्मा के मरीजों की लगातार निगरानी करें. निगरानी में दवा का कोर्स पूरा कराना चाहिए. इससे न केवल यक्ष्मा रोगी […]
बोकारो: यक्ष्मा आज के समय में भयावह नहीं है. जागरूकता से इस पर आसानी से काबू पाना संभव है. आम लोगों को इसकी समस्याओं व समाधान को बारीकी से समझाना होगा. चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी यक्ष्मा के मरीजों की लगातार निगरानी करें. निगरानी में दवा का कोर्स पूरा कराना चाहिए.
लगातार खांसी को गंभीरता से लें : कैंप दो स्थित सिविल सजर्न कार्यालय के सभागार में विश्व यक्ष्मा दिवस का आयोजन किया गया. उद्घाटन सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह, डीटीओ डॉ एके सिंह, डीएमओ एके पोद्दार, डॉ बीपी गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. डीटीओ डॉ सिंह ने कहा : लगातार खांसी होंने पर निश्चित रूप से बलगम जांच करायें. दो हफ्तों से ज्यादा खांसी का कारण टीबी हो सकता है. अधूरे इलाज से टीबी लाइलाज हो सकता है. खांसते या छींकते समय मुंह पर रूमाल जरूर रखना चाहिए. इसमें घबराने व छिपाने वाली कोई बात नहीं है. मौके पर दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
वर्ष 2014 में 63 यक्ष्मा रोगियों की मौत : जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एके सिंह ने कहा : वर्ष 2014 में 740 सहिया को यक्ष्मा रोगियों के बीच दवा खिलाने के लए एक लाख राशि का वितरण किया गया. अब 2015 में तक 1200 सहियाओं के बीच तीन लाख राशि बांटी जायेगी. इसके साथ ही सरकार ने सहिया को पहले से अधिक प्रोत्साहन राशि की घोषणा भी की है. वर्ष 2014 (जनवरी से दिसंबर तक) में यक्ष्मा के जिला में नये 2381 मामले मिले हैं. इस अवधि में 17 हजार 65 लोगों के बलगम की जांच की गयी. 63 यक्ष्मा रोगी गंभीर स्थिति में हैं, जबकि 62 यक्ष्मा रोगियों की मौत हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement