28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड कार्यालय के औचक निरीक्षण को पहुंचे डीडीसी

चंदनकियारी: बोकारो जिला के उपविकास आयुक्त अरविंद कुमार ने मंगलवार रात प्रख्ांड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया़ इस दौरान एक भी प्रखंड कर्मी को न पाकर वे बिफर पड़े. उन्होंने राजस्व कर्मी संजीव राजीव के आवास जाकर गहन पूछताछ की. डीडीसी ने कहा कि जनता के सहयोग के लिए पदस्थापित सभी कर्मी एवं पदाधिकारी को […]

चंदनकियारी: बोकारो जिला के उपविकास आयुक्त अरविंद कुमार ने मंगलवार रात प्रख्ांड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया़ इस दौरान एक भी प्रखंड कर्मी को न पाकर वे बिफर पड़े. उन्होंने राजस्व कर्मी संजीव राजीव के आवास जाकर गहन पूछताछ की. डीडीसी ने कहा कि जनता के सहयोग के लिए पदस्थापित सभी कर्मी एवं पदाधिकारी को संबंधित मुख्यालय में रहना अनिवार्य है. यदि वे अनुपस्थित रहेंगे तो कर्मी भागेंगे ही.

कहा : नदारद बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, पंचायत सेवक, सहायक के अलावा अन्य कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर उनका वेतन काटा जायेगा. फिर भी अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबन किया जायेगा. डीडीसी ने सीएचसी अस्पताल का भी निरीक्षण किया.

वहां प्रभारी एवं डॉ अमर कुमार को कई निर्देश दिया. इससे पूर्व उन्होंने चंदनकियारी जिला परिषद कैंपस में निर्माणाधीन मॉल का निरीक्षण किया एवं कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उनके साथ जिला अभियंता हरिदास भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें