28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांदर की थाप पर झूमा बोकारो

बोकारो: सोमवार को बोकारो मांदर की थाप पर झूमा. मौका था बिरसा आश्रम (नया मोड़) में सरहुल महोत्सव का. सरना धर्म माड़वा की ओर से सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि भू राजस्व व खेल मंत्री अमर बाउरी उपस्थित थे. उन्होंने भी मांदर बजा कर लोगों का साथ दिया. शहर […]

बोकारो: सोमवार को बोकारो मांदर की थाप पर झूमा. मौका था बिरसा आश्रम (नया मोड़) में सरहुल महोत्सव का. सरना धर्म माड़वा की ओर से सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि भू राजस्व व खेल मंत्री अमर बाउरी उपस्थित थे. उन्होंने भी मांदर बजा कर लोगों का साथ दिया. शहर में शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए. लोग जुलूस की शक्ल में नया मोड़ पर जमा हुए.
कुल देवी देवताओं की विधिवत की गयी पूजा : विभिन्न सेक्टरों के जाहेर गढ़ पर आदिवासी समाज के लोग सुबह से ही जुटने लगे थे. लोगों ने समाज के नायके से जाहेर गढ़ पर अपने कुल देवी देवताओं पर शाल फूल-फल, अरवा चावल, पुआ-पकवान आदि चढ़ा कर विधिवत पूजा अर्चना की. सुख-शांति व सद्बुद्धि की कामना की. मुख्य अतिथि सहित अतिथियों का आदिवासी रीति रिवाज के अनुसार पांव धोकर, शाल फूल व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया. लोग गाजे-बाजे के साथ पूजा स्थल पर गये.
अबीर के साथ दे रहे थे शुभकामना : सरहुल महोत्सव सह पूजा का उद्घाटन आदिवासी परंपरा के अनुसार किया गया. सेक्टर आठ सरना स्थल, सेक्टर 12 सरना स्थल सहित विभिन्न सेक्टरो से आदिवासी समाज के लोग जुलूस की शक्ल में गाजे-बाजे के साथ नृत्य करते हुए जाहेर गढ़ पहुंचे. सरहूल के गीत व नृत्य पर आदिवासी समाज झूम उठा. कार्यक्रम में शामिल युवक युवतियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. लोग एक-दूसरे के गाल पर अबीर लगा कर सरहूल की शुभकामना दे रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें