बालीडीह: पंचायत प्रतिनिधि संघ और ग्रामीणों की बैठक में बालीडीह सामुदायिक भवन में मंगलवार को हुई. वक्ताओं ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन की विस्थापित विरोधी मानसिकता के खिलाफ चरणबद्घ आंदोलन की जरूरत है.इसकी शुरुआत विस्थापित व सभी राजस्व गांवों में ‘जन जगाओ‘ पदयात्र कर की जायेगी. स्वरोजगार के नाम पर प्रबंधन विस्थापितों के साथ खिलवाड़ कर रहा है.
वक्ताओं ने जल सत्याग्रह आंदोलन के बाद प्रशासनिक भवन के समक्ष अग्नि सत्याग्रह करने पर जोर दिया. बैठक में नरकरा मुखिया चेतलाल मांझी, मुखिया गणोश ठाकुर, बांसगोड़ा उपमुखिया राजेश रवानी, पंसस जादू मांझी, रितेश कुमार, बिनोद सिंह, वार्ड सदस्य तारामति गोस्वामी, राखी देवी, लक्ष्मी देवी, हेमलता देवी, नूरजहां सहित पूरन लाल ओहदार, ईश्वर लाल सिंह, छुटन सिंह, लबधन मांझी आदि ने अपने विचार रखे.