बालीडीह. राधानगर पंचायत के सिजुआ रेलवे फाटक के पास विधायक बिरंची नारायण तथा जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी ने शनिवार को आरइओ से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. फाटक से राधागांव रेलवे स्टेशन तक बनने वाली 1.6 किलोमीटर लंबी इस सड़क के लिए कुल 95 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं.
विधायक ने कहा कि इस सड़क के बनने से ग्रामीणों की समस्याएं काफी हद तक हल हो जायेंगी. उन्होंने विभाग तथा ठेकेदार को पांच साल तक टिकने वाली सड़क बनाने की हिदायत दी. जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह ने कहा कि सड़क विकास की पहली सीढ़ी है.
मौके पर कार्यपालक अभियंता राजाराम प्रसाद, कनीय अभियंता विनोद कुमार, भाजपा नेता संजय त्यागी, वीरभद्र सिंह, पंसस नित्यानंद मुंडा, उपमुखिया सुधीर मंडल, समाजसेवी सुभाष सरकार, तापस मिश्र, माथुर मंडल, दिलीप सरकार, मंटू मित्र, तरुण बाउरी, माइकल मित्र, हारू केवट, पंचानन सिंह, रितु मित्र, सचिन महतो, ठेकेदार अशोक सहित अन्य उपस्थित थे.