30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइंस स्कालरशिप टेस्ट में दीपेश क्षेत्रीय टॉपर

बोकारो. शेल द्वारा आयोजित जूनियर नेशनल साइंस स्कॉलरशिप टेस्ट 2014-2015 में डीपीएस बोकारो के दसवीं के छात्र दीपेश कुमार को क्षेत्रीय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. शेल की ओर से दीपेश कुमार को पुरस्कार स्वरूप एकमुश्त स्कॉलरशिप के रूप में 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया जायेगा. दीपेश की इस उपलब्धि पर […]

बोकारो. शेल द्वारा आयोजित जूनियर नेशनल साइंस स्कॉलरशिप टेस्ट 2014-2015 में डीपीएस बोकारो के दसवीं के छात्र दीपेश कुमार को क्षेत्रीय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है.

शेल की ओर से दीपेश कुमार को पुरस्कार स्वरूप एकमुश्त स्कॉलरशिप के रूप में 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया जायेगा. दीपेश की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन व उप प्राचार्या परमजीत कौर ने बधाई दी है. ात हो कि शेल द्वारा जनवरी 2015 में देश के कुल 20 शहरों में जूनियर नेशनल साइंस स्कॉलरशिप टेस्ट हुआ था. इसमें दीपेश ने भी बोकारो डीपीएस की ओर से भाग लिया था.

विशेष खेल प्रशिक्षण शिविर
दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में बच्चों के लिए विशेष खेल प्रशिक्षण शिविर आरंभ हो गया है. शिविर में लगभग 150 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं. विभिन्न खेलों के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 27 मार्च तक चलने वाले इस विशेष खेल प्रशिक्षण शिविर में स्वीमिंग, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल तथा एथलेटिक्स का प्रशिक्षण दिया जायेगा. स्वीमिंग की ट्रेनिंग रूपेश कुमार, बास्केटबॉल की कोचिंग निभा कुमारी, वॉलीबॉल की कोचिंग अरुण कुमार पांडेय व एथलेटिक्स की ट्रेनिंग ब्रजेश कुमार सिंह देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें