12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता संपत की सड़क हादसे में मौत

बोकारो/चासः चास के जोधाडीह मोड़ स्थित शिव मंदिर के पास रविवार की रात एक सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता संपत झरियात (40 वर्ष) की मौत हो गयी. श्री झरियात चास सोलागीडीह निवासी थे. वह मनसा पूजा समारोह से अपनी बाइक (हीरो होंडा) से घर लौट रहे थे. जोधाडीह मोड़ के निकट शिव मंदिर के पास […]

बोकारो/चासः चास के जोधाडीह मोड़ स्थित शिव मंदिर के पास रविवार की रात एक सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता संपत झरियात (40 वर्ष) की मौत हो गयी. श्री झरियात चास सोलागीडीह निवासी थे. वह मनसा पूजा समारोह से अपनी बाइक (हीरो होंडा) से घर लौट रहे थे.

जोधाडीह मोड़ के निकट शिव मंदिर के पास टाटा मैजिक (जेएच10एजे-2858) के चालक ने तेजी व लापरवाही से टेंपो चला कर भाजपा नेता की बाइक में धक्का मार दिया. दुर्घटना मे भाजपा नेता के सिर व शरीर के कई अंगों पर गंभीर चोट आयी थी. वह लहुलुहान होकर घटना स्थल पर गिर गये. स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया.

बीजीएच पहुंचने से पहले हो गयी मौत : निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर देख कर बीजीएच रेफर कर दिया. बीजीएच पहुंचने के दौरान ही झरियात ने दम तोड़ दिया. सूचना पाकर काफी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता बीजीएच व घटना स्थल पहुंच गये.मौत की खबर पाकर स्थानीय लोगों ने चास-पुरूलिया व धनबाद जाने वाले राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम कर दिया. सभी सड़क पर ही बैठ गये. आंदोलनकारी हिट एंड रन के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस व भाजपा नेता : दुर्घटना व सड़क जाम की सूचना पाकर चास, पिंड्राजोरा व चास मु. थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. संपत झरियात सोलागीडीह निवासी मुक्तेश्वर झरियात के चार पुत्रों मे सबसे बड़े थे. वर्ष 1990 से पहले से ही संपत झरियात भाजपा से जुड़ कर समाज कल्याण व आम लोगों की सेवा कर रहे थे.

वर्ष 1990 से पहले संपत झरियात भाजपा युवा मोरचा चास नगर के अध्यक्ष थे. इसके बाद पार्टी ने इन्हें भाजपा चास नगर अध्यक्ष बनाया. फिलहाल झरियात भाजपा कार्यसमिति से जुड़े हुए थे. बेरमो के पूर्व विधायक बाटुल महतो, पूर्व जिला महामंत्री अखिलेश महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंह, वर्तमान जिलाध्यक्ष अंबिका खवास, जिला मंत्री त्रिलोचन झरियात समेत दर्जनाधिक नेता व भाजपा नेता घटनास्थल पर पहुंचे. पूर्व भाजपा नेता राजेंद्र महतो अपने समर्थकों के साथ बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें