बोकारोः हरला थाना क्षेत्र के ग्राम कनफट्टा निवासी 28 वर्षीय महिला से गांव के ही चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने के बाद वे भाग गये. घटना की प्राथमिकी स्थानीय हरला थाना मे दर्ज की गयी है.
गांव के चंद्रिका सिंह, चंद्रिका के भाई करम चांद सिंह व तीन अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. महिला सुबह के समय अपने आवास से एक किलोमीटर दूरी पर गरगा नदी में स्नान करने गयी थी. इसी दौरान अचानक चंद्रिका सिंह व उसके तीन सहयोगी आये. हाथ पकड़ कर महिला को जमीन पटक दिया. कपड़ा फाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगे. महिला ने हल्ला किया.
इसके बाद गांव की एक अन्य महिला ने शोर किया. यह देख कर सभी अभियुक्त महिला को छोड़ कर भाग गये. घटना की सूचना पुलिस को देने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी गयी. घटना के बाद जब महिला अपने घर लौट रही थी. रास्ते मे करम चांद सिंह ने रोक कर उसके साथ मारपीट की.