गौरतलब है कि बोकारो क्लब में 15 मार्च को आयोजित प्रक्षेत्रीय सम्मेलन में बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा व कोडरमा जिला के निर्वाचित पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्य भाग लेंगे. सम्मेलन में पुलिस पदाधिकारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा होगी तथा समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य योजना तैयार की जायेगी. प्रक्षेत्रीय सम्मेलन में एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील कुमार, महामंत्री कमल किशोर भी मौजूद रहेंगे.
स्थानीय जिला पुलिस एसोसिएशन के सभी पुलिस पदाधिकारियों को भी सम्मेलन में भाग लेने का निर्देश दिया गया है. पुलिस क्लब में हुई बैठक में जिला पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष माहताब खान, सचिव सुरेंद्र यादव, प्रक्षेत्रीय मंत्री नागेश्वर प्रसाद सिंह, सेक्टर चार थानेदार योगेंद्र सिंह, हरला थानेदार राजीव रंजन, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सह थानेदार अनिल सिंह, सेक्टर छह थानेदार शीला टोप्पो व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.