बोकारो: सेक्टर चार स्थित सिटी सेंटर के ग्रामीण फूड में चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने नौ घंटे में ही पकड़ लिया. उसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है. चोरी करने वाले युवक से पूछताछ की जा रही है. ग्रामीण फूड के संचालक अजीत कुमार ने बताया : पौने नौ बजे उन्होंने […]
बोकारो: सेक्टर चार स्थित सिटी सेंटर के ग्रामीण फूड में चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने नौ घंटे में ही पकड़ लिया. उसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है. चोरी करने वाले युवक से पूछताछ की जा रही है.
ग्रामीण फूड के संचालक अजीत कुमार ने बताया : पौने नौ बजे उन्होंने अपनी दुकान खोली. साफ -सफाई के लिए अंदर चले गये. उन्होंने काउंटर के नीचे ही तीन बैग रखे थे.
एक बैग में 55 हजार रुपया नकद, दूसरे में ढेर सारे कागजात व तीसरे में एटीएम सहित अन्य कागजात रखे थे. सफाई करने के बाद जब वह काउंटर के समीप गये, तो तीनों बैग गायब था. सीसीटीवी फुटेज देखने पर संचालक ने एक युवक को दुकान के समक्ष इंडिका (जेएच09ए/0090) से उतरते देखा. 08:59 मिनट पर दुकान के अंदर प्रवेश करते पाया. इसके बाद युवक काउंटर के नीचे से तीनों बैग उठा कर बाहर निकल गया. दुकानदार ने इसकी सूचना सेक्टर चार थाना को तुरंत दी. थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह की सक्रियता से आरोपी युवक सेक्टर चार मार्केट में ही करीब छह बजे पकड़ लिया गया. थाना में युवक ने चोरी की बात स्वीकार की है. उसके पास से एटीएम कार्ड सहित कई कागजात भी मिले हैं. समाचार लिखे जाने तक युवक से सेक्टर चार पुलिस पूछताछ कर रही थी.