बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट का मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को मोहनकुमार मंगलम स्टेडियम में हुई. समारोह में सीइओ अनुतोष मैत्र ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली़ उनके साथ सलामी मंच पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की बोकारो इकाई के उप महानिरीक्षक विनयतोष मिश्र, आइपीएस और दर्शकों में अधिशासी निदेशकगण, महिला समिति की अध्यक्ष मंजुला मैत्र, मीडिया के सदस्य व बड़ी संख्या में बीएसएल और सीआइएसएफ के सदस्य उपस्थित थ़े.
सीआइएसएफ,अग्निशमन, सुरक्षा और एनसीसी की टुकड़ियों की शानदार परेड ने समारोह में चार चांद लगा दिय़े बीएसएल सीइओ श्री मैत्र ने बोकारो स्टील की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए इस क्षेत्र के विकास की असीम संभावनाओं की ओर सभी का ध्यान आकृष्ट किया. इन्हें सार्थक बनाने में सभी के सहयोग का आह्वान किया. देश के निर्माण में महारत्न सेल की भूमिका का जिक्र किया. सीइओ ने समारोह में 35 सीआइएसएफ व बीएसएल के विभिन्न विभागों के 26 सदस्यों को प्रशस्ति सम्मान पत्र प्रदान किया.
बीएसएल के 131 अन्य कर्मियों को बोकारो स्टील श्रेष्ठता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बीएसएल द्वारा संचालित विद्यालय के विद्यार्थियों के देश भक्ति गीत और सीआइएसएफ के श्वान दल के करतबों ने दर्शकों की प्रशंसा अजिर्त की. समारोह के उपरांत श्री मैत्र ने अपने वरिष्ठ सहयोगियों और महिला समिति की सदस्यों के साथ बोकारो जेनरल अस्पताल जाकर मरीजों को फल प्रदान किये और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. श्री मैत्र ने बीजीएच के पैथोलॉजी विभाग के लिए 5 पार्ट ऑटोमेटिक ब्लड एनालाइज़र, गैस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी में इआरसीपी, अस्थि रोग एवं न्यूरोसजर्री युनिट्स के लिए ओटी टेबल तथा न्यूरोसजर्री एवं बर्न युनिट के लिए मल्टी-पारा पेसेंट मॉनिटर्स जैसी नई सुविधाओं का उद्घाटन किया. इसके अलावा अस्पताल में एक नयी लिफ्ट तथा अस्पताल परिसर में नवनिर्मित एंबुलेंस का उद्घाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) आरके राठी द्वारा किया गया. बाल पुस्तकालय परिसर में झंडोत्तोलन : अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) डॉ एन महापात्र ने सुरक्षा विभाग में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जबकि महिला समिति की अध्यक्ष मंजुला मैत्र ने जनवृत-1 स्थित बाल पुस्तकालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.