चास: चास नगर निगम क्षेत्र का चुनाव 105 मतदान केंद्रों पर कराया जायेगा. बूथों का गठन कर इसके प्रारूप का प्रकाशन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने किया है. प्रकाशित प्रारूप को चास नगर निगम व अनुमंडल कार्यालय के सूचना पट्ट पर चिपका दिया गया है.
इस मामले में 14 मार्च तक चास अनुमंडल पदाधिकारी के पास आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है. बताते चलें कि मतदान केंद्रों का गठन झारखंड नगर पालिका निर्वाचन व चुनाव याचिका नियमावली 2012 के नियम 21 व 22 के अनुसार किया गया है. सभी वार्ड क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का गठन किया गया है ताकि मतदाताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.