बाद में मामला इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों में मारपीट होने लगी. इसमें चार घायल हो गये. बताया जाता है कि दोनों पक्ष में पहले से रंजिश थी. बरमसिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. बाद में घायल गुड़िया बीबी तथा दरोदन बीबी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया. यहां से इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी. दूसरे पक्ष के अमिना बीबी व उनके पति अब्दुल हामीद की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया. दोनों पक्षों की ओर से ओपी में लिखित आवेदन दिया गया है. दूसरे पक्ष के समर्थन में ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और गिरफ्तारी की मांग की.
Advertisement
दो गुटों में झड़प, चार जख्मी
चंदनकियारी: बरमसिया ओपी अंतर्गत अड़िता गांव में एक बच्चे ने मुरगी के चूजे को मार दिया. इससे उत्पन्न विवाद में दो गुटों में जमकर झड़प हुई. दोनों गुटों के लगभग चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. […]
चंदनकियारी: बरमसिया ओपी अंतर्गत अड़िता गांव में एक बच्चे ने मुरगी के चूजे को मार दिया. इससे उत्पन्न विवाद में दो गुटों में जमकर झड़प हुई. दोनों गुटों के लगभग चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया.
क्या है मामला : बरमसिया ओपी क्षेत्र के अड़िता गांव के मुसलिम टोला स्थित फिरोज अंसारी के आठ वर्षीय पुत्र सोनू पत्थर फेंककर बकरी को भगा रहा था. वह पत्थर बकरी को न लगकर अमिना बीबी के एक मुरगी के चूजे को जा लगा. इससे चूजा मर गया. जानकारी मिलने के बाद सोनू की मां गुड़िया बीबी, पिता फिरोज अंसारी, चाचा अफरोज अंसारी तथा दादी दरोदन बीबी व दूसरे पक्ष के अमिना बीबी व उनके पति अब्दुल हामिद अंसारी के बीच तुतु मैंमैं होने लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement