जाम की सूचना पाकर मुफस्सिल व सियालजोरी थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर हटाया. मौके पर चास थाना प्रभारी नागेंद्र राय, सियालजोरी प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव, आजसू नेता इसलाम अंसारी, खाजुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.
बोलोरो की चपेट में दो जख्मी
तलगड़िया: चास मु. थाना क्षेत्र के उसरडीह मोड़ पर दो बच्चे बोलेरो वाहन की चपेट में आने से जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने बच्चों को बिजुलिया स्थित नर्सिग होम में भरती कराया. बाद में तलगड़िया मुख्य पथ घंटों जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर मुफस्सिल व सियालजोरी थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और […]
तलगड़िया: चास मु. थाना क्षेत्र के उसरडीह मोड़ पर दो बच्चे बोलेरो वाहन की चपेट में आने से जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने बच्चों को बिजुलिया स्थित नर्सिग होम में भरती कराया. बाद में तलगड़िया मुख्य पथ घंटों जाम कर दिया.
कैसे हुई घटना
उसरडीह गांव के खाजुद्दीन अंसारी के पुत्र मोजीब अंसारी (15 वर्षीय), पोता दिलखुश अंसारी (सात वर्ष) घर से साइकिल पर सवार होकर पत्थर खान नहाने जा रहे थे. उसरडीह के दास टोला के समीप वे बोलेरो वाहन की चपेट में आ गये. बोलेरो का चालक वाहन लेकर भाग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement